Realme ने आखिरकार अपने अपकमिंग Realme GT 7 Pro Racing Edition की आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है रियलमी के चेज़ ज़ू ने पहले ही कन्फर्म किया था कि ब्रांड एक परफॉर्मेंस-सेंट्रिक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसे खासतौर पर यंग गेमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है पिछली लीक के आधार पर यह डिवाइस Realme GT 7 Pro का थोड़ा टोंड-डाउन वर्जन होने की उम्मीद है। ब्रांड ने आधिकारिक पोस्टर्स में इस डिवाइस के कलर वेरिएंट्स और डिज़ाइन का भी खुलासा कर दिया है
Realme GT 7 Pro Specifications:
Realme GT 7 Pro Racing Edition में IP69 रेटेड डिज़ाइन के साथ आएगा जो मेटल और ग्लास से होगा इसके फ्रंट और रियर ग्लास पैनल चारों किनारों से 3D-कर्व्ड हैं होंगे जिससे यह अपने बड़े आकार के बावजूद पकड़ने में आरामदायक होगा इस फोन का प्रोसेसर कैज़ुअल इस्तेमाल के लिए भरपूर परफॉर्मेंस देगा और किसी भी गेम को बिना किसी दिक्कत के आसानी से चला पायेगा Realme GT 7 Pro Racing Edition का सॉफ़्टवेयर एक्सपीरियंस बेहद स्मूथ दिया है और इसे एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया गया है
Read More : Oppo A5 Pro 5G Price in Flipkart: 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा ओप्पो का ये वेरिएंट !
Realme GT 7 Pro Processor:
अगर हम इस डिवाइस के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC दिया जाएगा लीक हुए AnTuTu स्कोर स्क्रीनशॉट में इसने 3 मिलियन से अधिक पॉइंट्स हासिल किए है जो इस बात की कन्फर्म करता है कि यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite SoC के साथ आएगा
Realme GT 7 Pro Display & Camera:
Realme GT 7 Pro Racing Edition में 6.78-इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली 120Hz 8T LTPO डिस्प्ले देखने को मिलेगी और ये डिवाइस केवल डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा इसमें टेलीफोटो लेंस नहीं दिया गया है जो इसके पुराने वर्जन Realme GT 7 Pro में मौजूद था।
Realme GT 7 Pro Battery & Storage:
Realme GT 7 Pro Racing Edition के इस डिवाइस में 8GB/12GB/16GB LPDDR5x RAM और 128GB/256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शंस में अवेलेबल होगा मन जा रहा है कि इसमें 6,500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 120W वायर्ड चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगी।
Realme GT 7 Pro Launch in India
Realme ने कन्फर्म कर दिया है कि Realme GT 7 Pro Racing Edition को 13 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे (CST) लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने अपने Weibo अकाउंट पर इस लॉन्च की एलान किया है जिसमें स्मार्टफोन के डिज़ाइन और कलर वेरिएंट्स से जुड़ी जानकारियां साझा की गईं यह डिवाइस Realme GT 7 Pro Racing Edition का एक बजट-फ्रेंडली वर्जन माना जा रहा है जो फिर भी परफॉर्मेंस-फोकस्ड अप्रोच को बनाए रखेगा।
Realme GT 7 Pro Price in India
ऐसे में अगर अब हम इसके प्राइस की बात करे तो Realme GT 7 Pro Racing Edition की भारत में कीमत ₹54,998 से शुरू होगी 13 फरवरी 2025 को Amazon और flipkart पर Realme GT 7 Pro Racing Edition की सबसे कम कीमत ₹54,999 रहेगी और अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को फॉलो करे।
अस्वीकरण: हम इस बात की गारंटी नहीं देते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सटीक है।