iQOO Z10 Turbo Launch Timeline Announced – Here’s When It’s Coming

iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro पिछले कुछ हफ्तों से अफवाहों का हिस्सा बने हुए हैं उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन इस साल के अंत में चीन में लॉन्च होंगे किसी आधिकारिक अनाउंसमेंट से पहले स्मार्टफोन्स के एक्सपेक्टेड लॉन्च टाइमलाइन और कुछ एक्सपेक्टेड फीचर्स लीक हो गए है ये iQOO Z9 Turbo और iQOO Z9 Turbo+ के अपग्रेडेड वर्जन हो होंगे जिन्हें अप्रैल और सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था खास बात यह है कि iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition को इस साल जनवरी में चीन में पेश किया गया था और अब भारत में लांच होने के लिए तैयार है तो आइये जानते है इसकी कुछ खूबिया और स्पेसिफिकेशन्स!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
pinterest Join Now

iQOO Z10 Turbo Specifications:(Expected)

टिपस्टर Digital Chat Station चीन से आये एक Weibo पोस्ट के मुताबिक  iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro  अप्रैल में चीन में लॉन्च हो सकते हैं टिपस्टर ने यह भी बताया कि iQOO Z10 सीरीज़ के और वेरिएंट साल के दूसरे छमाही में पेश किए जायेंगे  

Weibo पोस्ट के मुताबिक  iQOO Z10 Turbo स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 8400 और अब तक अनाउंस नहीं किए गए Snapdragon 8M8735 चिपसेट हो सकते हैं बाद वाला चिपसेट Snapdragon 8s Elite  के नाम से आ सकता है इसके अलावा इन फोन में  फ्लैगशिप इंडिपेंडेंट ग्राफिक्स चिप दिए जाने की भी उम्मीद है स्मार्टफोन्स में 1.5K LTPS फ्लैट डिस्प्ले मिलने की भी उम्मीद है।

iQOO Z10 Turbo Specifications

FeatureSpecification
Display6.78-inch
Resolution1260×2800 pixels
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
OSAndroid 14
Front Camera16-megapixel
Rear Camera50-megapixel + 8-megapixel
RAM12GB
Storage256GB
Battery Capacity7000mAh

iQOO Z10 Turbo Performance and display:

iQOO Z10 Turbo

iQOO Z10 Turbo सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें दमदार चिपसेट होंगे Z10 Turbo में MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर दिया जा सकता है जबकि Z10 Turbo Pro में अब तक अनाउंस नहीं किया गया Snapdragon 8M8735  चिपसेट होगा जिसे एक्सपेक्टेड Snapdragon 8s Elite नाम दिया जा सकता है

दोनों मॉडल्स में  फ्लैगशिप-ग्रेड इंडिपेंडेंट ग्राफिक्स चिप मिलने की उम्मीद है जो गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा इसके अलावा स्मार्टफोन्स में 1.5K LTPS फ्लैट डिस्प्ले हो सकती है जो स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगी।

iQOO Z10 Turbo Battery & charging:

iQOO Z10 Turbo Pro में 7,500mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी वहीं स्टैंडर्ड Z10 Turbo में 7,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है इतनी बड़ी बैटरी कैपेसिटी के बावजूद इन स्मार्टफोन्स का वजन वही रहने की उम्मीद है।

Read More:iPhone 17 Pro First Look Revealed: सबसे बड़े एक्सपेक्टेड बदलाव और उन पर हमारी राय!

Read More:Realme P3x 5G price in Flipkart: भारत में 18 फरवरी को Realme P3 Pro के साथ होगा लॉन्च !

iQOO Z10 Turbo Qualcomm Snapdragon 8s Elite Configuration:

दूसरी ओर मॉडल नंबर V2453A वाले हैंडसेट ने सिंगल कोर टेस्ट में 1960 और मल्टी कोर टेस्ट में 5764 स्कोर किया है लिस्टिंग में एंड्रॉयड 15 और 12GB रैम होने की भी जानकारी दी गई है

डिवाइस को मदरबोर्ड कोडनेम Sun गवर्नर कोडनेम Walt और Adreno 825 GPU के साथ दिखाया गया है इसमें एक प्राइम कोर 3.21GHz पर तीन कोर 3.01GHz पर दो कोर 2.80GHz पर और दो कोर 2.20GHz पर काम कर रहे हैं इन सीपीयू फ्रीक्वेंसी को स्नैपड्रैगन 8s Elite चिपसेट से जुड़ा बताया जा रहा है

iQOO Z10 Turbo launch timeline:

टिपस्टर DigitalChatStation ने Weibo पर दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के कुछ मैन स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च टाइमलाइन साझा किए हैं हालांकि DCS ने फोन्स के नाम सही रूप से नहीं बताए हैं लेकिन माना जा रहा है कि ये डिवाइसेज iQOO 10 Turbo और iQOO 10 Turbo Pro हो सकते हैं टिपस्टर के मुताबिक ये स्मार्टफोन्स अस्थायी रूप से इस साल अप्रैल में लॉन्च होने की योजना बना रहे है

ताज़ा अपडेट के लिए हम से जुड़े रहिये!

Disclaimer: हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सही है

Disclaimer: हम इसकी गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सटीक है।

mohd Faiz

हेलो मेरा नाम Mohd Faizal है मैं पिछले एक साल से ब्लॉग्गिंग के एरिया में काम कर रहा हु मैं एक कंटेंट राइटर हु और "Latest Khabar" वेबसाइट के लिए काम करता हु जहाँ हम Mobile Phone Technology से जुडी सभी इम्पोर्टेन्ट जानकारिया देते है हमें आशा है कि आपको यहां कुछ ऐसा मिलेगा जो आपको प्रेरित करेगा!

View all posts by mohd Faiz

Leave a Comment