Honor Magic V Flip: Full Specifications, Features, and Price in 2024

Honor Magic V Flip: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने अपना पहला Flip फोन लॉन्च किया है। यह आज तक की सबसे बड़ी External display वाला Flip फोन में से एक है। इसमें 12GB RAM ,512GB Storage और 5000mAh का बैटरी दिया गया है  आज हम इस Article में Honor Magic V Flip  Launch Date in India , price  और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे

Key Specifications

Specifications Table
Feature Details
Display 6.8-inch, Foldable LTPO OLED, 120Hz
Processor Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)
Camera 50MP + 12MP + 50MP
Battery 4800mAh, 66W Fast Charging
Operating System Android 14, MagicOS 8
Price Rs. 57,000 to 89,999

Honor Magic V Flip Overview

स्मार्टफोन 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ इसमे  Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm) उपलब्ध है। और कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, Wi fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC, OTG और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें डुअल स्पीकर और तीन माइक्रोफोन भी  शामिल  हैं। बोर्ड पर सेंसर में accelerometer , कंपास, जायरो सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और proximity light  सेंसर शामिल हैं।

Honor Magic V Flip में 4,800mAh की बैटरी दी है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह कहा गया है कि बैटरी केवल 42 मिनट में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। फोन का माप बंद अवस्था में 167.3×75.6×7.15 मिमी और खुली अवस्था में 86.5×75.6×14.89 मिमी है। इसका वजन 193 ग्राम है। और में साथ ही 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का प्राइमरी फुल-एचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) एलटीपीओ ओएलईडी इंटरनल डिस्प्ले है

Design and Build

इस स्मार्टफोन का Dimensions 167.3 x 75.6 x 7.2 mm दिया गया है और इसका वजन 193 ग्राम है। वहीं इसे एल्यूमिनियम फ्रेम से बनाया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको Black, White, Champagne, Green colors देखने को मिलेंगे।

Camera Quality

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा 48MP वाइड एंगल और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ मिलता है। वहीं फ्रंट कैमरा 50MP का दिया गया है। कैमरा फीचर्स में आपको LED फ्लैश, HDR और पैनोरमा जैसे विकल्प दिए गए हैं। साथ ही आप इसमें 4K और 1080p रेज़ोल्यूशन में आसानी से वीडियो कैप्चर कर सकते हैं।

Display

इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी 6.8-इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो फोल्डेबल LTPO OLED टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसमें 1 बिलियन कलर्स का सपोर्ट दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें 3000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। इसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2520 पिक्सल है।

Battery Life

मैजिक वी फ्लिप में एक बड़ी 4800mAh की built-in battery है जो चार्ज पर लगभग 10 घंटे तक चलती है। सामान्य battery life  लगभग 7 से 8 घंटे का होता है। 64W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा

Honor Magic V Flip price in India

Honor Magic V Flip in India : हॉनर मैजिक वी फ्लिप  के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत लगभग 57,000 रुपये है। 12GB + 512GB मॉडल की कीमत  लगभग 64,000 रुपये है, जबकि 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये  है। साथ में  ही रहोकैमेलिया व्हाइट, शैम्पेन पिंक और आइरिस ब्लैक रंगों में पेश किया गया है।

RAM + StoragePrice (INR)
12GB + 256GB57,000
12GB + 512GB64,000
12GB + 1TB70,000

Honor Magic V Flip launch in India

बता दें यहां एक स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है जिसे आप आसानी से Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं और साथ में डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

हमने इस आर्टिकल में  Honor Magic V Flip price in India  और Specification ,price की  सारी जानकारी बतायी  है, अगर आपको इस आर्टिकल  में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो  इसे अपने सोशल मीडिया  पर  शेयर करें और अपना feedback हमें कमेंट करके बताएं।

FAQ

जानिए Realme Narzo N63 की कीमत भारत में?

दिए गए लिंक पर क्लिक करें । 

सबसे सस्ता स्मार्टफोन कौन सा है?

Nokia 1 । इस स्मार्टफोन की कीमत 5 हजार रुपये से भी कम है।

सबसे ज्यादा टिकाऊ फोन कौन सा है?

Sonim XP3300 Force

Leave a Comment

Ishant Sharma vs Ashutosh Sharma Clash at Narendra Modi Stadium! Sridhar Vembu: From Rural India to Global Tech Success Upcoming Poco C75: Amazing phone at just 8990 Rs ITB extendable RAM How DeepSeek AI Affects the U.S. Market DeepSeek AI: OpenAi Era change, interesting facts about deepssek ai