Realme Neo 7 SE & Neo 7x जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाले हैं पिछले कुछ दिनों से इन स्मार्टफोन्स के आगमन को टीज़ करने के बाद कंपनी ने आखिरकार चीन में इनके लॉन्च की तारीख की अनाउंस कर दी है Realme Neo 7 SE को तीन कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा यह पहले ही कंफर्म हो चुका है कि यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400-Max चिपसेट के साथ आएगा दोनों मॉडल फिलहाल देश में प्री-रिजर्वेशन के लिए अवेलेबल हैं ये स्मार्टफोन्स एक्सपेक्टेड Realme Neo 7 के सिबलिंग के रूप में लॉन्च किए जाएंगे।
Realme Neo 7 SE & Neo 7x Launch: All We Know
Realme Neo 7 SE & Neo 7x को कंपनी ने Weibo पोस्ट के जरिए जल्द ही चीन में लॉन्च करने का टीज़ किया है दोनों स्मार्टफोन्स के लिए प्री-रिजर्वेशन फिलहाल Realme China ई-स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खुले हैं हालांकि Realme ने अभी तक इन फोन्स की सटीक लॉन्च तारीख की अनाउंस नहीं की है।
Realme ने पहले कन्फर्म किया था कि Realme Neo 7 SE को MediaTek Dimensity 8400-Max SoC द्वारा संचालित किया जाएगा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने इस चिपसेट की जानकारी दोहराते हुए बताया कि फोन की कीमत CNY 2,000 यानी लगभग 24,000 रुपये से कम होगी वहीं Realme Neo 7x को CNY 1,000 यानी लगभग 12,000 रुपये की कीमत में पेश किए जाने का इशारा दिया गया है।
Realme Neo 7 SE & Neo 7x Design
Realme ने एक टीज़र वीडियो साझा किया है जिसमें Realme Neo 7 SE & Neo 7x का पूरा डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस दिखाए गए हैं इसकी बात कन्फर्म हो चुकी है कि यह ब्लैक ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा ब्लू वेरिएंट को Blue Mecha Edition कहा जा रहा है और इसे स्क्रैच-रेसिस्टेंट होने का दावा किया गया है फोन में एक रेक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है जिसमें डुअल-कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश शामिल है।
Realme Neo 7 SE & Neo 7x Key Features
कंपनी ने अभी तक Neo 7 SE के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है हालांकि ब्रांड ने पहले कन्फर्म किया था कि यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400-Max SoC पर चलेगा इसकी कीमत CNY 2,000 लगभग 24,000 रुपये से कम होगी वहीं Realme Neo 7x को CNY 1,000 लगभग 12,000 रुपये की रेंज में लॉन्च किए जाने का इशारा दिया गया है Realme Neo 7 SE को स्टैंडर्ड Realme Neo 7 का थोड़ा अधिक किफायती वेरिएंट माना जा रहा है।
पिछली लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme Neo 7 SE & Neo 7x में 6.78-इंच की 1.5K (1,264×2,780 पिक्सल AMOLED स्क्रीन होगी जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा।
Also see: Poco F7 Ultra Global Variant Listed on EEC Certification Site, Launch Expected Soon!
Also see: Tecno Pova 7 Pro : डिज़ाइन टीज़र जारी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ जाने कब होगा लॉन्च!
स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है यह 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Price Details of Realme Neo 7 SE & Neo 7x
Realme ने Neo 7 SE को एक परफॉर्मेंस-फोकस्ड स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है जिसकी कीमत 2,000 युआन यानी ₹24,000 से कम होगी जबकि Realme Neo 7x की एक्सपेक्टेड कीमत 1,000 युआन यानी 12,000 के आसपास हो सकती है ग्लोबल मार्केट में Realme Neo 7x को Realme 14 5G के रूप में रीब्रांड किए जाने की उम्मीद है।
ताज़ा अपडेट के लिए हमारी न्यूज़ सेक्शन विज़िट करें।