Honor X9c: Honor के स्मार्टफोन्स को न केवल ग्लोबल मार्केट में बल्कि भारत में भी काफी पसंद किया जाता है हाल ही में Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor X9c ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है माना जा रहा है अब यह स्मार्टफोन बहुत जल्द भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है इस Honor X9c स्मार्टफोन में न केवल Honor की स्टाइलिश लुक्स देखने को मिलेगी बल्कि यह 12GB RAM और 108MP कैमरा के साथ आएगा आइए जानते हैं Honor X9c के स्पेसिफिकेशंस और इस पावरफुल स्मार्टफोन की कीमत के बारे में।
AI Feature of Honor X9c
HONOR पहली बार इस प्राइस सेगमेंट में AI टेक्नोलॉजी लेकर आ रहा है जिससे आपकी फोटोग्राफी का एक्सप्रिएंस और भी बेहतर होगा AI Night Mode Camera फीचर कम रोशनी में सही एक्सपोजर और शटर स्पीड को अपने आप एडजस्ट कर लेता है जिससे रात में भी शानदार फोटोज़ क्लिक की जा सकती हैं वहीं AI Motion Sensing Capture फीचर फ्रेम में किसी इम्पोर्टेन्ट मूवमेंट को डिटेक्ट कर तुरंत हाइलाइट मोमेंट्स को कैप्चर करेगा
इसके अलावा HONOR X9c Smart 5G में फेमस HONOR AI Eraser फीचर भी मिलेगा जिसकी मदद से यूजर्स अनवांटेड फोटॉबॉम्बर्स या अनचाही डिटेल्स को आसानी से हटा सकेंगे जिससे तस्वीरें और भी परफेक्ट बनेंगी।
Key Features
स्मार्टफोन में न केवल बड़ा डिस्प्ले मिलेगा बल्कि Honor का पावरफुल परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगा अगर Honor X9c के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह मिड-रेंज स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा यह डिवाइस 12GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिससे यूजर्स को फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस का एक्सप्रिएंस मिलेगा।
Display
Honor X9c एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसमें न केवल Honor का पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा बल्कि यह प्रीमियम डिजाइन और बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा अगर डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है जिससे यूजर्स को स्मूद और शानदार विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा
Camera
स्मार्टफोन में Honor का जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा अगर X9c के कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 108MP का डुअल कैमरा सेटअप के साथआएगा वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा जिससे यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा।
Battery
इस Honor X9c स्मार्टफोन में न केवल पावरफुल प्रोसेसर और शानदार कैमरा मिलेगा बल्कि इसमें बेहतरीन बैटरी परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी अगर Honor X9c की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6600mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगी इससे यूजर्स को लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा और फोन बहुत ही तेजी से चार्ज होगा
Launch details of Honor X9c
Honor X9c 5G के भारत में जल्द लॉन्च होने की पुष्टि Amazon पर लाइव माइक्रोसाइट के जरिए हो गई है हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से फोन का नाम नहीं बताया है लेकिन टीज़र पोस्टर से साफ इशारा मिलता है कि यह X9c 5G ही होगा। Amazon लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन की कुछ मैन खूबियो की झलक भी दी गई है जिसमें OIS (Optical Image Stabilization) और EIS (Electronic Image Stabilization) कैमरा परफॉरमेंस शामिल हैं जो यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग का एक्सप्रिएंस देगा
Price of Honor X9c
Honor X9c स्मार्टफोन फिलहाल सिर्फ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है लेकिन अब यह 5G स्मार्टफोन बहुत जल्द भारत में भी लॉन्च हो सकता है अगर Honor X9c की कीमत की बात करें तो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की भारतीय बाजार में एक्सपेक्टेड कीमत करीब ₹29,999 हो सकती है।
Disclaimer: हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सही है!