Samsung Galaxy A Series A36, A26,A56 India Launch Teased: Expected to Receive 6 Years of OS Updates

Samsung के तीन Galaxy A Series फोन जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं – Galaxy A26, Galaxy A36 और Galaxy A56 लीक हुई जानकारी से इनके डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं पिछले हफ्ते ब्रांड ने इन्हें अपनी वेबसाइट पर लिस्ट भी किया था जिससे इशारा मिलता है कि ये फोन बहुत जल्द लॉन्च होने वाले है अब हमें इन फोनों के आधिकारिक एक्सेसरीज़ जैसे कि केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर की झलक मिल रही है 100 से अधिक इमेज में ये एक्सेसरीज़ दिख रही हैं आइए इन पर एक नज़र डालते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
pinterest Join Now

Expected Launch in March

Samsung India ने अपनी आने वाली Galaxy A Series के फोनों के लॉन्च को टीज़ करने के लिए शॉर्ट वीडियो जारी किए हैं वीडियो में कंपनी Galaxy A26, Galaxy A36 और Galaxy A56 की ओर इशारा कर रही है इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप देखा जा सकता है जो लीक हुई रेंडर्स में दिखाए गए Galaxy A36 और Galaxy A56 के ट्रिपल-कैमरा लेआउट से मिलता-जुलता है माना जा रहा है की ये सीरीज मिड मार्च तक लॉन्च हो सकती है

Read More: Samsung Galaxy A56 Flipkart, Specs & Features, Launch Date 2025

Samsung ने अपनी आने वाली Galaxy A Series के फोनों के लिए छह बड़े Android OS अपडेट देने का वादा किया है चूंकि Galaxy A26, Galaxy A36 और Galaxy A56 के Android 15 और One UI 7.0 के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है इसलिए फ्यूचर में इन्हें Android 21 तक अपडेट मिलने की उम्मीद है।

What to expect from Series-A

टीज़र वीडियो के अलावा Galaxy A Series के लीक ने हमें इन नए जनरेशन के स्मार्टफोन्स की अधिक जानकारी दी है रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy A56 में 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले हो सकती है जबकि Galaxy A36 में थोड़ा छोटी 6.64-इंच की डिस्प्ले हो सकती है हालांकि दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन मिलने की उम्मीद है परफॉर्मेंस की बात करें तो Galaxy A56 में Exynos 1580 प्रोसेसर होगा जो 12GB तक की RAM स्टोरेज के साथ आएगा।

Galaxy A26

Galaxy A Series में शामिल Galaxy A26 में 120Hz Super AMOLED स्क्रीन के साथ U-शेप्ड नॉच Exynos 1380 प्रोसेसर 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है यह फोन काले (Black) हरे (Green) और सफेद (White) रंगों में अवेलेबल होंगे।

Galaxy A36

Galaxy A Series में शामिल Galaxy A36 में 120Hz OLED स्क्रीन के साथ पंच-होल कैमरा कटआउट Samsung Foundry द्वारा निर्मित Snapdragon 6 Gen 3 चिप 12MP का फ्रंट कैमरा और 5,000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है यह फोन चार रंगों में लॉन्च होगा काला (Black) हरा (Green) बैंगनी (Purple) और सफेद (White)।

Galaxy A56

Galaxy A Series में शामिल Galaxy A56 में Exynos 1580 प्रोसेसर होगा जिसमें चार हाई-परफॉर्मेंस CPU कोर और एक पावरफुल AMD RDNA3-बेस्ड GPU मिलेगा इसमें 50MP का प्राइमरी कैमर 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा 5MP का मैक्रो कैमरा और 12MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है यह फोन 5,000mAh बैटरी के साथ आएगा जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी लीक हुई इमेज के आधार पर Samsung एक्सपेक्टेड Galaxy A56 को चार रंगों में लॉन्च करेगा काला (Black) हरा (Green) गुलाबी (Pink) और सफेद (White)।

Price detials

पेज पर Galaxy स्मार्टफोन्स की स्क्रीन रिप्लेसमेंट की कीमतों का भी मेंशन किया गया है हालांकि इसमें Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 की डिस्प्ले रिपेयर कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है एक्सपेक्टेड इसलिए क्योंकि कंपनी ने इन्हें अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है।

Disclaimer: हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सही है!

Disclaimer: हम इसकी गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सटीक है।

mohd Faiz

हेलो मेरा नाम Mohd Faizal है मैं पिछले एक साल से ब्लॉग्गिंग के एरिया में काम कर रहा हु मैं एक कंटेंट राइटर हु और "Latest Khabar" वेबसाइट के लिए काम करता हु जहाँ हम Mobile Phone Technology से जुडी सभी इम्पोर्टेन्ट जानकारिया देते है हमें आशा है कि आपको यहां कुछ ऐसा मिलेगा जो आपको प्रेरित करेगा!

View all posts by mohd Faiz

Leave a Comment