honor magic 7 pro price: Honor Magic 7 Pro एक बेहतरीन फ्लैगशिप Android फोन होगा जो नए AI फीचर्स और आधुनिक हार्डवेयर को जोड़ेगा यह हर जरूरी चीज में शानदार होगा इसमें जबरदस्त कैमरा दमदार बैटरी बैकअप तेज चार्जिंग स्मूथ परफॉर्मेंस और शानदार डिस्प्ले मिलेगा इसके पिछले मॉडल के मुकाबले कई छोटे लेकिन जरूरी सुधार इसे एक नए स्तर पर ले जाएंगे तो देर किस आइये जानते इसके फेचेर्स के बारे में!
Display
इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा जो बड़ा और शानदार होगा इसका रिज़ॉल्यूशन 1280×2800 पिक्सल होगा जिससे स्क्रीन शार्प और क्लियर दिखेगी 453 PPI पिक्सल डेंसिटी इसे अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस देगी इसमें Dolby Vision HDR 1600 निट्स HBM और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी जिससे यह धूप में भी आसानी से देखा जा सकेगा स्क्रीन को Giant Rhino Glass की सुरक्षा मिलेगी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला यह डिस्प्ले स्मूथ एक्सपीरियंस देगा
Camera Quality
फोन में 200MP 50MP 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन होगा यह 4K @ 24fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा
Processor & Storage
यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा जो 4.32GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा यह प्रोसेसर काफी तेज होगा और हाई-परफॉर्मेंस देगा इसमें 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी लेकिन मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं होगा
Connectivity
फोन में 4G 5G VoLTE ब्लूटूथ v5.4 WiFi NFC और USB-C v3.2 पोर्ट मिलेगा साथ ही इसमें IR ब्लास्टर भी होगा जिससे इसे रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा
Read more: oneplus ace 5s 200mp camera: price in india, full specs & top features 2025!
Battery life
फोन में 5850mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो लंबा बैकअप देगी इसे 100W फास्ट चार्जिंग से तेजी से चार्ज किया जा सकेगा इसके अलावा यह 80W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा जिससे दूसरे डिवाइस को चार्ज करने में मदद मिलेगी
honor magic 7 pro price
Honor Magic 7 Pro की एक्सपेक्टेड कीमत भारत में ₹66,999 से शुरू होगी यह प्रीमियम फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आएगा जिससे यह एक दमदार फ्लैगशिप ऑप्शन बनेगा