Nothing की sub-brand CMF अपना नया smartphone India में launch करने वाले है साथ ही कुछ नए audio products भी आएंगे CMF Phone 2 Pro जो पिछले साल के CMF Phone 1 का upgraded version होगा 28 April को launch हो रहा है इस smartphone के साथ CMF Buds 2, CMF Buds 2a, और CMF Buds 2 Plus earphones unveil किये जाएंगे। आप ये phone Flipkart पर purchase कर पाएंगे
Launch से पहले ही CMF ने अपने नए device के processor के बारे में कुछ details share की हैं CMF ने एक post में twitter पर बताया की CMF phone 2 pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro SoC दिया जाएगा
वासे तोह current CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 processor है लेकिन नया model उसके comparison में ज़ायदा powerful होगा Expect किया जा रहा है की Phone 2 Pro में CPU performance 10% तक faster होगी और graphics में भी 5% तक improvement मिलेगा
इस chip mein MediaTek की sixth-gen NPU भी होगी जो AI tasks के लिए 4.8 TOPS की powerful performance देगी
यह दूसरी बार है जब company ने अपने upcoming smartphone के बारे में कोई info share की है इससे पहले Nothing के co-founder और India President Akis Evangelidis ने announce किया था की CMF Phone 2 Pro के box में charger included होगा
CMF Phone 2 Pro specially design किया गया है ताकि BGMI जैसे games 120fps पर smoothly चल सकें इसमें 1,000Hz का touch sampling rate दिया गया है जो gaming experience को super responsive बनता है

साथ ही इस phone में network performance में 53% तक का boost मिलता है जो लग free connectivity ensure करता है
Phone का design भी काफी thin और lightweight रखा गया है जिससे ये उन users के लिए perfect choice बन जाता है जो हमेशा move में रहते हैं
अभी तक CMF Phone 2 Pro के सारे details सामने नहीं आये हैं लेकिन एक recent sneak peek ने हमे इस phone के back design का आईडिया ज़रूर दे दिया है
Photo में दिखा गया है की phone के sides smooth plastic के बने हैं और एक screw दिया गया है जो नए back panel को hold करता है Back पर एक shiny surface के साथ मिलती है नज़र आती है और bottom left corner में CMF by Nothing का लोगो भी दिख रहा है
काफी लॉफ excited हैं की CMF Phone 2 Pro अपने पिछले version से काफी better होगा और users को एक upgraded experience देगा
CMF Phone 2 Pro chipset
CMF Phone 2 Pro confirm हो गया है की MediaTek Dimensity 7300 Pro processor से powered होगा
Cmf phone 2 pro launch india
CMF Phone 2 Pro का launch 28 April को होगा साथ ही CMF Buds 2 2a, और Buds 2 Plus earphones भी launch किये जाएंगे