Apple जो दुनिया की सबसे फेमस मोबाइल कंपनी है अब decide कर चुकी है की वह अपने कुछ iPhones India में बनाएंगी. यह news सिर्फ एक business decision नहीं है बल्कि India के लिए एक बड़ी opportunity भी है.
क्यों कर रहा है Apple ऐसा?
Apple पहले सिर्फ China में अपने iPhones बनवाता था. लेकिन अब कुछ reasons की वजह से वह अपना focus India की तरफ shift कर रहा है:
- China में production पे कई बार दिक्कत आयी जैसे lockdowns और restrictions.
- India एक fast-growing market है जहाँ लोग Apple phones लेना पसंद करते हैँ.
- Indian government Make in India स्कीम को promote कर रही है जिससे foreign companies को यहाँ बनाना सस्ता पड़ता है.
ASLO READ: Apple का नया Game प्लान Iphone बनेंगे भारत में बिकेगा America में
कौनसे iPhones India मे बनेंगे?
iPhones India ने कहा है की वह normal iPhones जैसे iPhone 15 series India में बनाएगा. लेकिन जो fold होने वाले iPhones या glass-body वाले high-end models हैँ वह अभी भी China में ही बनेंगे.
India को क्या फायदा होगा?
- नये jobs मिलेंगे जब iPhones India में बनेंगे तो काफी लोगों को नौकरी मिलेगी factories में.
- Technology आएगी India में Apple जैसे brand से India में advanced technology और training आएगी.
- Export badhega India में बनाये गए iPhones दूसरी countries में भी भेजे जा सकते हैँ.
Apple का Nextstep क्या है?
Apple ने already Tamil Nadu में अपनी manufacturing शुरू कर दी है. वही पर Foxconn जैसे partners iPhones बना रहे हैँ. आने वाले time में और भी factories लग सकती हैँ.
China से बिलकुल दूर नहीं हो रहा Apple
Apple ने यह clear किया है की वह China से completely अलग नहीं हो रहा. Foldable phones और high-tech models जैसे iPhone Fold अभी भी China में बनेंगे. China अभी भी उनके लिए एक important production हब है.
India Ban रहा है Apple का नया Center
Apple का यह decision India के लिए एक बड़ा positive signal है. इससे पता चलता है की India दुनिया की बड़ी tech companies के लिए एक important destination बन रहा है. आने वाले कुछ सालों में शायद हम सबके हाथ में Made in India iPhone हो!