JKBOSE 12th Result 2025: Jammu & Kashmir Board of School Education (JKBOSE) ने 12th क्लास का रिजल्ट 30 April 2025 को declare कर दिया है. इस बार result काफी बेहतर रहा, और लड़कियों ने एक बार फिरसे लड़कों से अच्छा perform किया है. अगर आप भी JKBOSE 12th result का वेट कर रहे थे, to आप सही जगह पर हैँ.
इस article में आपको मिलेगा:
- रिजल्ट कैसे check करें
- Toppers की list
- Passing percentage
- Important dates और future के options
चलिए सब कुछ simple और आसान language में समझते हैँ.
कब हुआ था JKBOSE 12th Exam?
JKBOSE के 12th class के exams February और March 2025 के बीच लिए गए थे.
- Soft Zone के exams – 15 Feb से 17 March तक
- Hard Zone के exams – 20 Feb से 20 March तक
Exams सुबह 10 baje से start होते थे. दोनों zones के students ने इस बार भी अच्छा participation दिखाया.
JKBOSE 12th Result 2025 कब आया?
JKBOSE ने result 30 April 2025 को declare किया. जिस दिन result आया, तब से ही students ने website पर जाके अपना result चेक करना शुरू कर दिया. Official website है
JKBOSE 12th Result 2025 कैसे चेक करें?
अगर आपको result check करना है, तो ये simple steps follow करें:
- JKBOSE की website open करें: jkbose.nic.in
- “JKBOSE 12th Class Result 2025” link पर click करें.
- अपना roll number और date of birth डालें.
- Screen पर आपका result show हो जायेगा.
- उसका print out या screenshot ले लेना सेफ रहेगा.
SMS से Result कैसे देखें?
Website स्लो हो सकती है result वाले दिन, इसलिए एक simple SMS का option भी है:
- Message box में लिखें: JKBOSE12 <Roll Number>
- भेजें इस number पर: 5676750
- कुछ seconds में आपके फ़ोन पर result आ जायेगा.
- ये method especially उन areas के लिए useful है जहाँ internet स्लो होता है.
JKBOSE 12th Result 2025 में कितने Students ने पास किया?
इस बार JKBOSE 12th 2025 exam में करीब 1.03 lakh students ने appear किया.
- Overall Pass Percentage – 75%
- Girls का pass % – 78%
- Boys का pass % – 72%
- यह stats clearly दिखाते हैँ की girls ने इस बार भी अच्छा perform किया है.
JKBOSE Toppers 2025
JKBOSE 12th Result 2025 ने toppers की list भी release की है. इसमें हर stream (Arts, Science, Commerce) के टॉप students के नाम, percentage और school details होती हैँ. Toppers ने 98% तक स्कोर किया है, जो की बहुत ही impressive है.
अगर आप चाहते हैँ full toppers list देखना तो JKBOSE की site या news portals पर चेक कर सकते हैँ.
ALSO READ:MPESB Group 4 Admit Card 2025 Out Now! Check कैसे Download करें, Exam Date & Important Details
JKBOSE 12th Result 2025 की Marksheet में क्या होता है?
Online result देखने पर जो marksheet मिलती है, उसमे ये details होती हैँ:
- Student का naam
- Roll number
- Subjects के marks
- Total marks
- Grade या percentage
- Result status (Pass/Fail/Compartment)
- Original marksheet school से मिलती है कुछ दिन बाद.
JKBOSE 12th Result 2025 Supplementary Exams
अगर आपको लगता है की आपके marks गलत आये हैँ, तो re-evaluation का option available होता है. JKBOSE इसके लिए form release करता है result के कुछ दिनों बाद.
जो students fail हो गए हैँ, उनके लिए supplementary exams का चांस दिया जाता है. इसका schedule अलग से announce होता है.
अब आगे क्या करें?
12th के बाद students के लिए कई options होते हैँ. आपके interest के हिसाब से आप ये fields explore कर सकते हैँ:
- Engineering/Medical – NEET JEE की तैयारी
- Graduation Courses – BA BSc BCom BBA BCA
- Professional Courses – CA CS Hotel Management Design
- Competitive Exams – SSC Railway Bank
जिस फील्ड में आपका interest हो, उसी direction में करियर बनाएं.
Important Tips for Students
- Result चाहे जैसा भी हो, पैनिक मत करो.
- अगर result ख़राब आया है तो supplementary का चांस मिलेगा.
- Re-evaluation के लिए अप्लाई करना सिंपल प्रोसेस होता है.
- अपने career के options के लिए रिसर्च करना शुरू करो.
- अपने teachers या seniors से guidance लेना हमेशा हेल्प करता है.
Conclusion
JKBOSE 12th Result 2025 ने एक बार फिर दिखाया की हार्ड वर्क का result अच्छा ही होता है. Girls का performance काफी strong रहा और overall result भी decent था. जो students पास हुए हैँ उनको congratulations, और जो थोड़ा पीछे रह गए उनके लिए नये मौके tayyar hain. अब आपको अपने फ्यूचर के लिए सोचना है college, करियर और गोलस के साथ आगे बढ़ना है.