Nokia 110 4G (2024):बड़ा डिस्प्ले और दमदार 1,450mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें पूरी डिटेल!

Nokia 110 4G (2024) :अगर आप Nokia के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है HMD Global ने ग्लोबल मार्केट में Nokia 110 4G (2024) फीचर फोन लॉन्च कर दिया है यह एक 4G फोन है जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी स्पेसिफिकेशंस के साथ लिस्ट किया गया है रिपोर्ट के मुताबिक Nokia ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस में पेश किया है अगर आप सामान्य इस्तेमाल के लिए अपने माता-पिता या खुद के लिए एक फोन खरीदना चाहते हैं तो Nokia 110 4G (2024) आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है अगर आप इस फोन के फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए आपको डिटेल में बताते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
pinterest Join Now

Nokia 110 4G (2024)specifications

फोन में 2-इंच का फुल HD TFT डिस्प्ले दिया गया है यह 4G कनेक्टिविटी के साथ 128MB RAM और 64MB स्टोरेज में आएगा इसके अलावा इस फोन में आप म्यूजिक सुन सकते हैं कॉल कर सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं कुल मिलाकर यह फोन साधारण कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है।

Display

Nokia 110 4G (2024) में 1.77-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 120 x 160 पिक्सल्स है यह डिस्प्ले बेसिक विजुअल एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है जो कॉलिंग मैसेजिंग और अन्य सरल कामो के लिए काफी है।

Camera

Nokia 110 4G (2024) एक बेसिक कैमरा फ्लैशलाइट और FM रेडियो भी दिया गया है साथ ही इसमें स्नैक गेम्स खेलने के लिए बड़ा कीपैड भी मौजूद है यह फीचर फोन उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है जो किफायती दाम में एक कीपैड फोन खरीदना चाहते हैं।

Processor

फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है जो बेसिक ऑपरेशंस और 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है यह हल्के व तेज परफॉर्मेंस के लिए एक एंट्री-लेवल चिपसेट है जो फीचर फोन के लिए काफी है।

Battery

फोन में बड़ी 1,450 mAh की बैटरी दी गई है इसमें चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट भी दिया गया है इतना ही नहीं यह हैंडसेट मॉडर्न डिजाइन के साथ HD वॉइस क्वालिटी भी प्रोवाइड करेगा।

Memory

इसमें 128MB RAM और 64MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे microSD कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है यह स्टोरेज बेसिक जरूरतों जैसे कॉन्टैक्ट्स, मैसेज और हल्की फाइल्स को स्टोर करने के लिए काफी है।

Launch date

Nokia 110 4G (2024) जो काफी हद तक उस HMD 110 4G जैसा दिखता है जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था

Read More: Sony Xperia 1 VI Launched in India: फ़ोटोग्राफ़ी लवर्स के लिए बेहतरीन कैमरा क्वालिटी, दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स!

Price in india

HMD 110 4G की कीमत ₹2,399 रखी गई है यह हैंडसेट Titanium और Blue कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है इसे रिटेल स्टोर्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और HMD.com से खरीदा जा सकता है कंपनी इस फोन के साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।

Nokia 110 4G 2024 flipkart

Flipkart पर HMD 110 4G की कीमत ₹2,596 पर अवेलेबल है कंपनी इस फोन के साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी प्रोवाइड कर रही है।

Nokia 110 4G 2024 GSMArena

HMD भले ही Nokia-ब्रांडेड स्मार्टफोन्स से आगे बढ़ चुका हो लेकिन यह अभी भी फीचर फोन सेगमेंट में मजबूती से बना हुआ है इसका ताजा लॉन्च Nokia 110 4G (2024) है जो काफी हद तक उस HMD 110 4G जैसा दिखता है जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था हालांकि Nokia-ब्रांडेड मॉडल में स्पेसिफिकेशंस में कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं।

Disclaimer: हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सही है!

Disclaimer: हम इसकी गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सटीक है।

mohd Faiz

हेलो मेरा नाम Mohd Faizal है मैं पिछले एक साल से ब्लॉग्गिंग के एरिया में काम कर रहा हु मैं एक कंटेंट राइटर हु और "Latest Khabar" वेबसाइट के लिए काम करता हु जहाँ हम Mobile Phone Technology से जुडी सभी इम्पोर्टेन्ट जानकारिया देते है हमें आशा है कि आपको यहां कुछ ऐसा मिलेगा जो आपको प्रेरित करेगा!

View all posts by mohd Faiz

Leave a Comment