Oneplus 13T Launch: 6200mAh Battery,6.32 Display के साथ 24 अप्रैल होगा लॉन्च मात्र इतने रुपये में

Oneplus 13T Oneplus की तरफ से आने वाला Upcoming Smartphone है. इस Phone में 120 Hz refresh rate Display होने की अफवाह है. Oneplus 13T 12GB RAM के साथ आता है. Oneplus 13T Android 15 पर चलने की अफवाह है और इसमें 6200mAh की Battery होने की उम्मीद है.

Oneplus 13T launch date in india

Oneplus 13T 24 अप्रैल को Launch होगा. इस दिन Oneplus कंपनी चीन में Events का आयोजन करेगी इस Events से नया Oneplus13T Phone बाज़ार में पेश किया जाएगा. यह launch Events चाइना में 24 अप्रैल की दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जो भारतीय समय के मुताबिक दोपहर के 12 बजे होगा. इस Events के जरिये OnePlus 13T का Price और इसके Featurse व Specifications का होंगे. Oneplus13T भारतीय बाज़ार में कब आएगा, इस बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.

Also Read: Insta360 x5 release date in india भारत में लॉन्च, सिर्फ 20 मिनट में 80% चार्जिंग का दावा 8K वीडियो और शानदार फीचर्स के साथ

Oneplus 13T price in india

यह Smartphone भारतीय बाज़ार में लगभग 50 हज़ार से 55 हज़ार के बीचमे आएगी ऐसा कुछ Tech Websites और Media Sources का केहना है. हलाकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता यह Phone Launch होने के बाद इसकी सही Price पता चलेगी.

OnePlus 13T Design

Oneplus 13T Launch: 6200mAh Battery,6.32 Display के साथ 24 अप्रैल होगा लॉन्च मात्र इतने रुपये में
Oneplus 13T Display

OnePlus 13T एक Premium design वाला Smart Phone होगा जिसे कंपनी तीन रंग में पेश करेगी. ये रंग pink, Black और Gray, जिनके नाम कुछ इस प्रकार Clouds Ink Black, Powder और Morning Mist Gray रखे गए हैं. लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि Phone के Rear में Square Shape का कैमरा होगा, जिसमें दो कैमरा लेंस खड़ा के तौर पर लगाए गए हैं इनके बगल में एक LED Flash और एक Sensor भी मौजूद होगा.

Phone के Front और Back दोनों पैनल Glass से बने होंगे जिससे इसका सुंदरता और भी Premium नजर आएगा. Phone के बीचों-बीच OnePlus की ब्रांडिंग दी गई है. फोन के Right Side के ऊपर की ओर एक एक्शन बटन मौजूद होगा, जबकि Left side पर Volume Rocker और Power Button दिए गए हैं. वहीं निचले हिस्से पर USB Port, Speaker और SIM Slot की जगह दी गई है.

Oneplus 13T Full Specifications

Os और Processor: अफवाह के अनुसार, OnePlus 13T को Qualcomm के सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite पर लॉन्च किया जा सकता है. यही प्रोसेसर OnePlus 13 में भी देखने को मिल सकता है. यह 3nm Fabrication पर बना Octa-Core CPU है, जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करने में सक्षम होगा. कहा जा रहा है कि यह Smartphone Android 15 पर लॉन्च होगा और इसमें LPDDR5x RAM के साथ UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक का सपोर्ट मिलेगा.

Display: Oneplus 13T से जुड़ी लीक जानकारी के अनुसार, इस Smartphone में 6.3 इंच की OLED Display दी जा सकती है, यह डिस्प्ले 120Hz Refresh Rate और 1600 Nits Brightness के साथ आएगी इसके अलावा, फोन में In-display फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलने की संभावना है.

Also Read: Motorola Edge 60 Fusion Review – Best-Looking Mid-Range Phone Under ₹25,000

Camera: Photography के लिहाज से OnePlus 13T 5G में Dual रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. अफवाह के मुताबिक, इसके बैक पैनल पर 50 MP का Sony LYT700 सेंसर और 50 MP का Samsung JN5 2x Telephoto लेंस दिया जा सकता है. वहीं, Selfie और Video Calling के लिए यह Smartphone 32 MP के Front कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

Charger और Battery: अफवाह के मुताबिक OnePlus 13T 5G में Power Backup के लिए दमदार 6,100mAh की Battery दी जा सकती है. इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 80W Fast Charging का सपोर्ट मिलने की संभावना है. हालांकि, यह डिवाइस wireless charging सपोर्ट करेगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है.

Oneplus 13T Launch: 6200mAh Battery,6.32 Display के साथ 24 अप्रैल होगा लॉन्च मात्र इतने रुपये में
Oneplus 13T Battery

Other features: अफवाह में सामने आए OnePlus 13T के फीचर्स के अनुसार यह Smartphone IP68 और IP69 Rating के साथ बाजार में आ सकता है जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाएगा. Connectivity के लिए इसमें WiFi 7, Bluetooth 5.4, NFC और IR Blaster जैसे एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, बेहतर Audio अनुभव के लिए फोन में Dual Speaker भी मौजूद होंगे.

CategorySpecifications
ModelOneplus 13T
Release DateMay 2025 (expected)
AI EnabledYes
Launched in IndiaNo
Battery Capacity6200 mAh
Fast Charging80W Fast Charging
Refresh Rate120 Hz
Processor Snapdragon 8 Elite
RAM12GB
Internal Storage256GB
Rear Camera50MP + 50MP
No. of Rear Cameras2
Second Rear Lens TypeTelephoto
Operating SystemAndroid 15

What is the processor of OnePlus 13T

अब तक आई जानकारी के मुताबिक OnePlus 13T में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. इस Phone में 6.32 इंच की OLED Display होगी, जिसके चारों ओर बेहद पतले Border दिए जाएंगे.

Leave a Comment

7 Things to Check Before Buying a Second-Hand Tractor Best Mileage Cars Under ₹10 Lakh in India (2025) Top 5 Upcoming Bikes in 2025 You Must Know OPPO K13 5G Launched in India: The Budget Beast Is Here!