oneplus 14r 5g mobile: OnePlus 14R भारत में 2026 में OnePlus 14 के साथ लॉन्च होगा। यह R सीरीज का पहला डिवाइस होगा जिसमें Qualcomm के 8 Elite लाइनअप का प्रोसेसर मिलेगा जो परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार लाएगा इसकी बड़ी बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से यह यूज़र्स को स्मूथ और फ्लूइड एक्सपीरियंस देगा फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर होगा तो आइये इसके फीचेर्स को डिटेल में देखते है।
oneplus 14r 5g mobile price now?
OnePlus 14R की कीमत भारत में ₹45,000 से शुरू होने की उम्मीद है
oneplus 14r 5g specifications
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो शानदार विजुअल अनुभव देगा इसकी रेजोल्यूशन 1264 x 2780 पिक्सल होगी जिससे तस्वीरें और वीडियो काफी क्लियर दिखेंगे पिक्सल डेंसिटी 450 PPI होगी जो ठीक-ठाक क्वालिटी देगी यह डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करेगा जिससे वीडियो देखने का एक्सपीरियंस बेहतरीन होगा ब्राइटनेस 800 निट्स (नॉर्मल) 1600 निट्स (HBM) और 4500 निट्स (पीक ब्राइटनेस) तक जाएगी जिससे धूप में भी स्क्रीन आसानी से दिखेगी इसके अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा जिससे स्क्रॉलिंग स्मूथ होगी और गेमिंग का मजा दोगुना होगा
Camera Setup
कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 50 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) भी होगा जिससे फोटो और वीडियो ब्राइट और शार्प आएंगे यह स्मार्टफोन 4K @ 60 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा जिससे हाई-क्वालिटी वीडियो शूट करना आसान होगा सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा जो एवरेज क्वालिटी के फोटो क्लिक करेगा
Processor & Storage
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करेगा जो बेहद पावरफुल होगा इसकी 4.32 GHz की ऑक्टा-कोर प्रोसेसिंग स्पीड इसे आज के सबसे तेज स्मार्टफोन्स में शामिल करेगी इसमें 12GB RAM मिलेगी जो अच्छा मल्टीटास्किंग अनुभव देगी और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा लेकिन इसमें मेमोरी कार्ड का सपोर्ट नहीं होगा
Connectivity
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो यह फोन 4G 5G VoLTE और Vo5G को सपोर्ट करेगा जिससे इंटरनेट की स्पीड और कॉल क्वालिटी बेहतरीन होगी इसमें Bluetooth v6.0 WiFi NFC और USB Type-C v2.0 पोर्ट मिलेगा खास बात यह होगी कि इसमें IR ब्लास्टर भी मौजूद होगा जिससे इसे TV या AC के रिमोट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा
Battery life
बैटरी लाइफ शानदार होगी क्योंकि इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जिससे फोन लंबा चलेगा इसे 100W SUPERVOOC चार्जिंग से जल्दी चार्ज किया जा सकेगा और 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा जिससे दूसरे डिवाइसेस को भी चार्ज किया जा सकेगा
oneplus 14r 5g launch date in india
oneplus 14r 5g भारत में 31 जनवरी 2026 को लॉन्च होने वाला है यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आएगा जिससे यूज़र्स को एक स्मूथ और प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा। लॉन्च के साथ ही इसकी कीमत और अवेलेबिलिटी से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी।
Read more: oppo a4 pro 5g launch date in india: price details, top features & full Specifications!
oneplus 14r 5g price in india
oneplus 14r 5g की कीमत भारत में ₹45,000 से शुरू होगी (एक्सपेक्टेड)। यह कीमत 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए होगी। इसके अलावा यह 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट में भी अवेलेबल होगा।