Oppo Find N5: लॉन्च हुआ सबसे पतला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन,जानिए पूरी डिटेल्स!

Oppo ने आखिरकार अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N5 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है यह फोन 20 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और चीन में भी अवेलेबल होगा 3D-प्रिंटेड टाइटेनियम एलॉय हिंज  ट्रिपल कैमरा सेटअप और कई अन्य हाई-एंड फीचर्स होंगे Oppo ने डिस्प्ले की क्रीज की विजिबिलिटी को भी काम कर दिया है वो  मौजूद तो है और दिखती भी है लेकिन सिर्फ तभी जब सही एंगल पर रोशनी पड़े उसे  उंगली से महसूस कर पाना लगभग नामुमकिन होगा  तो चलिए जानते हैं कि Oppo Find N5 में क्या खास होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
pinterest Join Now

Oppo Find N5 Specifications:

कंपनी का दावा है कि Find N5 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा। मौजूदा लीक से पता चलता है कि यह Honor Magic V3  से भी पतला हो सकता है और अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई लगभग 4mm हो सकती है इसमें हमें टाइटेनियम फ्रेम भी देखने को मिल सकते हैं।  

Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा  रियर साइड पर Oppo Find N5 में सर्कुलर हैसलब्लैड-ब्रांडेड कैमरा मॉड्यूल बना रह सकता है इस बार इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिलेगा अंत में  Oppo Find N5 को 6,000mAh बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जायेगा

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v15
SecuritySide Fingerprint Sensor
Display7.56-inch LTPO AMOLED Screen
Resolution1792 × 1920 pixels
Pixel Density370ppi
Brightness1400 nits (typical), 1750 nits (peak)
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
Refresh Rate120Hz
DesignFoldable, Dual Display, Punch Hole Display
Rear Camera50MP + 50MP + 50MP Triple Camera with OIS
Video Recording4K @ 30fps UHD
Front Camera32MP + 32MP Dual Camera
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Elite
RAM12GB
Internal Storage256GB (No Memory Card Support)
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v6.0, WiFi, NFC, USB-C v3.0
Battery5600mAh
Fast Charging80W Wired, 50W Wireless, 10W Reverse Charging

Oppo Find N5 Camera:

Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलने वाला यह स्मार्टफोन ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर 8MP का सेकेंडरी कैमरा और एक दुसरा 50MP सेंसर शामिल होगा जो 3x टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस होगा 

Oppo Find N5 Battery & Storage:

Oppo का ये डिवाइस 16GB रैम के साथ आएगा जिसे 12GB वर्चुअल रैम से और बढ़ाया जा सकता है और इसमें 512GB की इंटरनल स्टोरेज होगी इसे 6,000mAh बैटरी के साथ दिया जाएगा जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Oppo Find N5 colour Variants:

टीज़र वीडियो के अनुसार ओप्पो ने Oppo Find N5 के कलर ऑप्शंस का खुलासा किया है यह डिवाइस जेड व्हाइट और सैटिन ब्लैक कलर में ग्लास बैक के साथ अवेलेबल होगा जबकि ट्वाइलाइट पर्पल वेरिएंट लेदर बैक के साथ आएगा। 

Read More: Realme GT 7 Pro Racing Edition set to launch : सबसे किफायती Snapdragon 8 Elite फोन – पूरी जानकारी

Oppo Find N5 launch date:

आगामी Oppo Find N5 को 20 फरवरी को सिंगापुर में एक ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा कंपनी के मुताबिक यह इवेंट शाम 7 बजे SGT 4:30 बजे शुरू होगा हालांकि इसे ग्लोबल लॉन्च कहा जा रहा है लेकिन Oppo इंडिया की वेबसाइट पर इस टीज़र का कोई खबर नहीं है।  

पिछले ट्रेंड्स के आधार पर उम्मीद की जा रही है कि Oppo Find N5 को OnePlus Open 2 के रूप में रीब्रांड करके भारत में लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि Oppo Find N5 पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा  जिसमें बेहतर मजबूती के लिए 3D-प्रिंटेड टाइटेनियम एलॉय हिंज दिया जाएगा।

Oppo Find N5 Price in India:

अगर इसकी कीमत की बात करें तो अब तक ओप्पो ने Oppo Find N5 की कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है हालांकि इसके पिछले मॉडलों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में आएगा OnePlus Open भारत में 2023 में ₹1,39,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ था माना जा रहा है कि आने वाला OnePlus Open 2 भी इसी कीमत या इससे थोड़ी अधिक कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद  है

Disclaimer: हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सही है

Disclaimer: हम इसकी गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सटीक है।

mohd Faiz

हेलो मेरा नाम Mohd Faizal है मैं पिछले एक साल से ब्लॉग्गिंग के एरिया में काम कर रहा हु मैं एक कंटेंट राइटर हु और "Latest Khabar" वेबसाइट के लिए काम करता हु जहाँ हम Mobile Phone Technology से जुडी सभी इम्पोर्टेन्ट जानकारिया देते है हमें आशा है कि आपको यहां कुछ ऐसा मिलेगा जो आपको प्रेरित करेगा!

View all posts by mohd Faiz

Leave a Comment