---Advertisement---

Vivo Y300 GT स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर 7,620mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग

By
On:
Follow Us

Vivo जल्द ही अपनी लोकप्रिय Y300 सीरीज में एक नया मॉडल जोड़ने जा रही है Vivo Y300 GT. यह Smartphone 9 मई 2025 को चीन में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा. जिसमें लेटेस्ट MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर 7,620mAh की पावरफुल बैटरी और 80W Fast Charging का सपोर्ट मिलता है. 

Vivo की Y300 सीरीज में पहले से ही Vivo Y300, Y300+, Y300i, Y300t और Y300 Pro+ जैसे कई स्मार्टफोन शामिल हैं. अब Y300 GT के जुड़ने से यह लाइनअप और भी मजबूत हो जाएगा. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से.

Vivo Y300 GT का Launch Date

Vivo Y300 GT की Pre-Order बुकिंग चीन में पहले ही शुरू हो चुकी है. यह Pre-booking 9 मई 2025 से आधिकारिक रूप से चालू होगी. लॉन्च के बाद यह smart Phone चीन समेत अन्य Global बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में Vivo Y300 GT की लॉन्च डेट का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी Launch कर सकती है.

Vivo Y300 GT का Design & Display

लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo Y300 GT असल में हाल ही में चीन में लॉन्च हुए iQOO Z10 Turbo का दुशरा वर्जन हो सकता है. अगर ये खबरें सही होती हैं तो इस स्मार्टफोन में 6.78 Inch की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. यह हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बेहद स्मूद और इमर्सिव अनुभव प्रदान कर सकती है जिससे यूजर्स को प्रीमियम फील मिलेगा.

Read Also: Vivo Y23 5G New Smartphone: Vivo का ऐक बेहतरीन 200MP कैमरा के साथ 7500mAh की बैटरी

Vivo Y300 GT का Specifications

SpecificationDetails
ModelVivo Y300 GT
Release Date09th May 2025
IP RatingIP65
Battery7620 mAh
Fast Charging90W
Screen Size6.78 inch
Refresh Rate144 Hz 
ProcessorMediatek Dimensity 8400
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
Rear Camera50 MP
Rear FlashYes
Front Camera16 MP
Operating SystemAndroid v15
5GYes

Vivo Y300 GT का Storage

Vivo Y300 GT में 16GB तक की LPDDR5x RAM और 512GB तक की UFS 4.1 स्टोरेज देने की उम्मीद है. इस हाई-स्पीड रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की मदद से फ़ोन को बेहतर मल्टीटास्किंग और तेज़ डेटा एक्सेस मिलेगा जिससे User एक्सपीरियंस काफी स्मूद रहेगा. इसके अलावा Vivo ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8400 Processor का इस्तेमाल किया गया है. यह चिपसेट न केवल पावर एफिशिएंसी में बेहतरीन है बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी दमदार माना जा रहा है. यह प्रोसेसर Vivo Y300 GT को गेमिंग मल्टीटास्किंग और हेवी यूसेज के लिए एक शानदार विकल्प बनाता है.

Vivo Y300 GT का Camera

कैमरा की बात करें तो Vivo Y300 GT में 16MP का Selfie कैमरा मिल सकता है जो वीडियो कॉलिंग और सोशल मीडिया के लिए बेहतर है. पीछे की ओर इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जो फोटोग्राफी के लिए पर्याप्त हो सकता है.

Read Also: Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus: इतने कम price में इतना अच्छा phone जिसका Specifications देख के हो जाओगे आप हैरान

Vivo Y300 GT का Battery

Vivo Y300 GT में 7,620mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी यह फीचर उन Users के लिए बेहद उपयोगी है जो दिनभर smart Phone का इस्तेमाल करते हैं एक बार charge करने पर 2 दिन तक का बैकअप पा सकते हैं साथ ही 80W फास्ट चार्जिंग से मात्र 30 मिनट में फोन 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है.

Vivo Y300 GT Price In India 

हालांकि लॉन्च के समय Vivo ने इसकी आधिकारिक कीमत की पुष्टि नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत ₹29 ,999 हो सकती है. यह स्मार्टफोन जल्द ही Flipkart, Amazon और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.




For Feedback - latestkhabr3@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment